मधेपुरा जिला और प्रखंड के धुरगाँव पंचायत के बखरी निवासी शैलेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि पर आज उनके गांव में जिले भर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और उन्होंने समाजसेवी, पूर्व मुखिया, किसान व व्यवसायी रहे शैलेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके समाज के प्रति कार्यों व व्यवहार को याद किया.
मौके पर मौजूद तथा कार्यक्रम के आयोजक उनके पुत्र आलोक यादव ने बताया कि पिता शैलेंद्र नारायण मंडल का निधन 63 वर्ष की आयु में 19 नवंबर 2004 को हुआ था. वे वर्ष 2001 से 2004 तक धुरगाँव पंचायत के मुखिया भी रहे थे. पिता के संघर्षों को याद करते हुए वह कहते हैं कि तब से हर वर्ष बखरी में उनकी पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई जाती है.
जानकारी दी गई कि शैलेंद्र नारायण मंडल मूल निवासी मुरहो के थे जिन्होंने बाद में बखरी से अपने संघर्ष की शुरुआत की.
समाज सेवी होने के साथ-साथ उन्होंने SNM ईंट उद्योग की स्थापना की थी जो अब उनके पुत्र आलोक यादव के द्वारा संचालित किया जाता है.
बताया कि शैलेंद्र नारायण मंडल अपने पिता महावीर प्रसाद मंडल के तीन पुत्रों में से एक थे जो गांव में गरीबों तथा और असहाय लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहा करते थे. उनके द्वारा स्थापित व्यवसाय को उनके पुत्र आलोक यादव जो ईंट व्यवसायी के साथ-साथ क्लास वन कॉन्ट्रेक्टर व समाजसेवी भी है, आगे बढ़ा रहे हैं.
आज पुण्यतिथि के मौके पर पूर्व विधायक मनिन्द्र कुमार मंडल, डॉक्टर सचिदानंद यादव, डॉक्टर धीरेन्द्र यादव, दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर डॉ. सूरज मंडल, मधेपुरा के प्रसिद्ध व्यवसायी तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार, डॉक्टर आर के पप्पू, डॉक्टर संजय कुमार, इन्द्रनील घोष, डॉक्टर हिमांशु, ध्यानी यादव, प्रमोद अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
(नि. सं.)
No comments: