मामले में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य सड़क जो सहरसा पूर्णिया को अभी जोड़ती है उसके किनारे कई वर्षों से यह पोल खड़ा है, जिस पर बिजली का कोई तार नहीं है. बेकार पड़े बिजली के पोल के कारण सड़क जाम की समस्या तो उत्पन्न होती ही है, साथ ही साथ सड़क का अतिक्रमण भी किया गया है. वहीं अभी जाड़े के मौसम में धुंध और घना कोहरा होने के कारण बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
कोहरे की वजह से लोग सड़क मध्य से कुछ ही दूरी पर खड़े पोल से वाहनों के टकराने और दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका को देखते हुए नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने विद्युत विभाग को पत्र लिखकर हटाने की मांग की है जिससे बड़ी दुर्घटना को होने से रोका जा सके.
No comments: