भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की पुरुष कबड्डी टीम ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत लिया है।
उसने छत्तीसगढ़ के संत गाहिरा गुरु विश्वविद्यालय, सरगुजा ( अंबिकापुर) को रोमांचक मुकाबले में 5 पॉइंट्स से पराजित किया। मैच पहले 31-31 से टाई हो गया फिर 5 रेड्स में बीएन मंडल यूनिवर्सिटी की टीम ने जोर लगाते हुए 11-6 से जीत दर्ज की। अब इनका अगला मुकाबला पश्चिम बंगाल की यादवपुर यूनिवर्सिटी से होगा।
दूसरी तरफ नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, इंफाल, मणिपुर में 6 से 10 नवम्बर 2024 तक आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन (पुरुष) टूर्नामेंट 2024- 25 में बी.एन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा का पहला मुकाबला गुरुवार को मगध यूनिवर्सिटी, गया से होगा। इससे पहले टीम का मणिपुरी अंदाज में स्वागत किया गया। उद्घाटन समारोह में टीम ने मार्च पास्ट में भी हिस्सा लिया।
(नि. सं.)
ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में BNMU की टीम ने जीता अपना पहला मैच
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 06, 2024
Rating:
No comments: