जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुड़ गई। इसको देखते हुए काफी संख्या में अस्पताल में पुलिस बलों को तैनात कर दिया गया है। मृतक के पिता नीरज झा ने बताया कि जयप्रकाश नगर वार्ड 6 में किराये के घर में रहते हैं। शुक्रवार को शाम में हम दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे। केवल दोनों बच्चे घर पर थे । इसी दौरान चार बदमाश उनके घर पर पहुंच कर बच्चा से पानी मांगा। उनका बड़ा बेटा आदर्श पानी लाने अंदर चला गया। इतने में बदमाशों ने उनके छोटे बेटे अंकुर कुमार (12) को पकड़ कर दबिया से गला रेत दिया। जब उनका दूसरा बेटा पानी लेकर वहां पहुंचा तो उसे भी पकड़ कर मारने की कोशिश की। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भागा।
उनके पिता ने बताया कि किसी से उनका कोई विवाद नहीं है। घटना को किसने और क्यों अंजाम दिया है, इसकी जानकारी नहीं है। दूसरी ओर मां एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में मौजूद हेडक्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। एक विशेष टीम का गठन किया गया है घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
No comments: