चेन स्नैचिंग गिरोह के तीन अपराधी हथियार व गोली समेत गिरफ्तार

मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने सोमवार को शहर के अपराधिक घटना को अंजाम देने जमा हुए तीन अपराधी को हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी अन्तर जिला का अपराधी बताया जाता है । गिरफ्तार अपराधी दुर्गा पूजा के मौके पर महिलाओ के चेन स्नैचिंग, बैंक से रूपया निकालकर आने वाले  ग्राहक को हथियार का भय दिखाकर लूटपाट के शातिर अपराधी बताये जाते हैं ।

मंगलवार को सदर थाना परिसर मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि एसपी संदीप सिंह ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले मे विशेष सतर्कता, असूचना संकलन एवं अपराधिक घटना पर अंकुश लगाने एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है. 

इसी आदेश के आलोक सोमवार को सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रेलवे रैक प्वाइंट पर आधा दर्जन अपराधी इकट्ठा होकर शहर मे कोई बड़ी घटना का अंजाम देने का योजना बना रहे हैं । सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक को सूचना दी, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एएसपी प्रवेन्द्र भारती के निर्देशन मे एक पुलिस टीम को गठित किया जिसमे सदर थानाध्यक्ष, पुअनि  सन्तोष कुमार सिंह, सिपाही सिपुल कुमार, सन्तोष कुमार  सिंह, सोनू कुमार रवि रंजन, नीरज कुमार को शामिल किया ।

उन्होंने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल की घेराबंदी करते हुए छापामारी कर तीन अपराधी को दबोच लिया जबकि तीन अपराधी भागने मे सफल रहे। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी तलाशी ली गयी तो दो देशी कट्टा, दो गोली और एक चाकू बरामद हुआ।

गिरफ्तार अपराधी से नाम और पता पूछताछ में एक सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के कटरवा मोहनपुर का अरूण शर्मा, सहरसा जिले के हटिया गाॅछी मानस मंदिर वार्ड नंबर 32 के उमेश कुमार, शहर  के मस्जिद चौक वार्ड नंबर 12 के मोहम्मद कमरान के रूप मे पहचान हुई । तीन अपराधी भागने मे सफल रहे, भागे गये अपराधी की पहचान की जा रही है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के अन्तर जिला का होने की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ पता चला कि वे लोगो हथियार का भय दिखाकर लूट पाट करने एवं शहर में बीते माह चेन स्नैचिंग की धटना करने की बात  स्वीकार किया है। तीनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सदर थाना मे मामला दर्ज करते न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।

चेन स्नैचिंग गिरोह के तीन अपराधी हथियार व गोली समेत गिरफ्तार  चेन स्नैचिंग गिरोह के तीन अपराधी हथियार व गोली समेत गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 08, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.