आज दिनांक 07-10-2024 को मधेपुरा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में पार्वती विज्ञान महाविद्यालय परिसर से भूपेंद्र नारायण मंडल चौक स्थित प्रतिमा तक विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया । विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे। छात्र अमन लाल के साथ मार पीट के मामले से आक्रोशित छात्र सड़क पर घंटों खड़ा होकर सरकार विरोधी नारे लगाए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन का स्वांग रचकर अपराधियों को संरक्षण दे रही है । यही कारण है कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है । उन्होंने कहा कि बीते दिनों पटना कॉलेज से छात्र अमन कुमार लाल को कुछ सामंती सोच के अपराधिक तत्वों ने कॉलेज परिसर से हथियार के दम पर अगवा कर उन्हे सैदपुर हॉस्टल लाया और कमरे में बंद कर घंटो तक टॉर्चर किया गया । बेरहमी से मारपीट की गई और जान से मारने की कोशिश की गई । जब प्रशासन को इसकी सूचना दी गई तो छात्र अमन लाल को अपराधियों से मुक्त करवाया गया। सुशासन का स्वांग रचने वाले सरकार की पुलिस अपराधियों को न तो गिरफ्तार किया और न ही हॉस्टल की तलाशी ली । जिससे साफ प्रतीत होता है कि अपराधियों को सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है ।
उन्होंने कहा कि हजारों वर्षो से उच्च शिक्षा से वंचित वर्ग के बच्चों को आज जब विश्वविद्यालय के कैंपस में जाने का मौका मिला है तो सामंती और मनुवादी लोगों के पेट में दर्द हो रहा है और लगातार पिछड़े, दलित और वंचित आबादी के बच्चों के साथ दमन किया जाता है । जिलाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है तो मधेपुरा में एनएसयूआई दुर्गा पूजा के बाद विशाल आक्रोश मार्च निकालेगी।
सामाजिक कार्यकर्ता विनीत कुमार ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को अपराधियों का अखाड़ा बना दिया गया है । पटना विश्वविद्यालय में अपराधिक घटनाएं आम हो गई है । सरकार मूकदर्शक बनी हुई है । छात्र और अभिभावक हमेशा किसी घटना के आशंका से भयभीत रहते है। उन्होंने कहा की सरकार अविलंब दोषियों की गिरफ्तारी करें अन्यथा आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, प्रखंड संयोजक आशीष कुमार, रंधीर कुमार, संतन कुमार, कृष्णमोहन कुमार, रामलखण कुमार, राहुल कुमार,रविशंकर कुमार, रणविजय कुमार, अमरदीप कुमार, अजय कुमार , गुड्डू कुमार, रणवीर कुमार, संतोष कुमार, विक्की कुमार, नवीन कुमार, सकील अहमद, रंजीत कुमार, मो मुमताज, राजीव कुमार, राकेश कुमार, रामफल मेहता, धर्मवीर, नीरज कुमार, अंकित कुमार, विनीत कुमार समेत दर्जनों एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 07, 2024
Rating:

No comments: