मैच से सम्बंधित जानकारी बताते हुए शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक सह संयोजक कबड्डी संघ अरुण कुमार ने बताया कि जिला परिषद में दो सिंथेटिक मैदान तैयार किया जा रहा है. सभी मैच कबड्डी मैट पर खेला जाएगा. मैच लीग कम नाकआऊट खेला जाएगा. लीग मैच 76 खेले जाएंगे प्री क्वार्टर खेले जाएंगे 4 क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे तथा दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। एक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
मैदान की तैयारी मैदान समिति के नोडल कामरान अंसारी के देख रेख में चल रहा है. कबड्डी संघ के सचिव रोशन कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक विमल भारती, प्रवीण कुमार, रीतेश रंजन, शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक गुलशन कुमार, गौरी कुमार, निशु कुमार सिंह, सुगंध कुमार, अमित टुडू, सौरभ कुमार लगे हुए हैं.

No comments: