MLC डॉ अजय कुमार सिंह ने लिखा आपदा प्रधान सचिव को पत्र, कहा आलमनगर के वंचित पीड़ितों को भी मिले सरकारी लाभ

मधेपुरा के आलमनगर और चौसा प्रखंड के कई पंचायतों में बाढ़ कहर बरपा रहा है, वहीं इटहरी पंचायत भी आंशिक रूप से प्रभावित है. इटहरी पंचायत के अलावे कई तथाकथित पंचायत भी वंचित हैं, जिसे सरकारी लाभ नहीं मिल पा रहा है । 

उक्त वंचित पंचायतों को भी सरकारी लाभ मिले जिसके लिए विधान परिषद सदस्य डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने प्रेषित पत्र के आलोक में कहा कि आलमनगर विधानसभा अंतर्गत आलमनगर प्रखंड के इटहरी, कुंजौरी, बडगांव,एवं चौसा प्रखंड के पैना, चिरौरी को भी बाढ़ पीड़ित पंचायत घोषित किया जाए क्योंकि यहां की लगभग बहुसंख्यक आबादी बाढ़ से प्रभावित है और बाढ़ पीड़ित है. अतः इन्हें भी सरकार द्वारा जो भी बाढ़ पीड़ितों को सहायता दी जाती है वह मिलनी चाहिए.

श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को 6 महीने का सूखा राशन दिया जाए, साथ ही जिनके मवेशियों एवं परिजनों की मृत्यु हो गई है उन्हें सरकार के तरफ से जो अनुग्रह राशि दी जाती है वह अविलंब मिले. साथ ही ऋण की वसूली रोक दी जाए, बिजली बिल एवं माल गुजारी की भी इन लोगों को माफी मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा कि इन लोगों को जिनके मकान बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उन्हें सरकार के तरफ से बाढ़ पुनर्वास योजना के तहत पक्का मकान बनाया जाए. एक सप्ताह के अंदर फसल क्षति का भुगतान कर दिया जाए. पीड़ित परिवारों के बच्चों की फीस माफ कर दी जाए. बाढ़ पीड़ित के बच्चे चाहे महाविद्यालय में पढ़ते हो या उच्च विद्यालय में या किसी प्राइवेट शिक्षण संस्थान में, किसी तरह का कोई शुल्क उनसे नहीं लिया जाए. जब तक बाढ़ का पानी रहे तब तक आपदा एवं प्रबंधन विभाग की तरफ से मिट्टी का तेल उन्हें दिया जाए, जिससे कम से कम वे अपने घर को रोशन कर सके। हमें पीड़ित परिवारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण भी रखना होगा ।

MLC डॉ अजय कुमार सिंह ने लिखा आपदा प्रधान सचिव को पत्र, कहा आलमनगर के वंचित पीड़ितों को भी मिले सरकारी लाभ MLC डॉ अजय कुमार सिंह ने लिखा आपदा प्रधान सचिव को पत्र, कहा आलमनगर के वंचित पीड़ितों को भी मिले सरकारी लाभ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 07, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.