गरीबों की जगह संपन्न उठा रहे हैं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, जिला परिषद सदस्य ने की जाँच की मांग
इस संदर्भ में शंकरपुर जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी ने डीएम, डीडीसी के नाम पत्र लिखकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत बेहरारी में आवेदिका उषा देवी पति चंदकिशोर ठाकुर वार्ड नंबर 6 की निवासी है, आवेदिका को चार रूम का पक्का मकान व 10 बीघा जमीन और आटा चक्की, चूड़ा मिल एवं मोटरसाइकिल है. आवेदिका के ससुर पुलिस प्रशासन विभाग में हवलदार थे। उनके ससुर के नाम ग्रामीण व शहरी क्षेत्र सहित अन्य जिले में भी काफी जमीन है । प्रधानमंत्री आवास सहायक एवं पर्यवेक्षक दोनों का जाना आना रहता है अवैध राशि लेकर राशि का उठाकर राशि का बंदरबांट किए हैं. इंदिरा आवास आईडी BH144032330 है, जिसकी जांच की आवश्यकता है. गरीब लोगों को लाभ नहीं मिलकर अमीर व्यक्तियों को लाभ दिया जा रहा है जो जांच का विषय है.

No comments: