घटना के बारे में पीड़ित पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर पट्टी निवासी अशोक मंडल ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से कुल मिलाकर 55000 निकलकर वह घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में काशीपुर चौक पर वह नाइ की दुकान में दाढ़ी बनवाने के लिए गया. इसी दौरान वहां एक युवक आया और पहले बातों में उलझाया और फिर उसके बाद डिक्की तोड़कर रुपए से भरा थैला लेकर भागने लगा, जिसे देखते ही उनका पीछा भी किया गया किंतु वह अपने दूसरे बाइक सवार साथी के बाइक पर सवार होकर फरार हो गया.
पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी थाने को फोन कर दी गई और 112 पर भी कॉल किया गया लेकिन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस । वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
No comments: