पर्व के चहल-पहल के बीच अपराध: डिक्की तोड़कर 55 हजार ले भागा तो घर से ढाई लाख की हुई चोरी

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर में दशहरा पर्व को लेकर चहल-पहल शुरू हो गई है तो  इसके साथ ही आपराधिक घटनाएं भी बढ़ने लगी है. एक तरफ जहां बीती रात कार्तिक चौक के समीप चूड़ा मिल मलिक संतोष साह के आवासीय परिसर में भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें ट्रंक का ताला तोड़कर ढाई लाख नगद एवं सोने चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन की चोरी हो गई तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की शाम को काशीपुर चौक पर झपट्टा मार गिरोह के सदस्य नाई की दुकान में दाढ़ी बनाने गए एक शख्स के बाइक की डिक्की से 55000 ले भागे. 

घटना के बारे में पीड़ित पूर्णिया जिले के जानकी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ठाकुर पट्टी निवासी अशोक मंडल ने बताया कि शहर के स्टेट बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया के ब्रांच से कुल मिलाकर 55000 निकलकर वह घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में काशीपुर चौक पर वह नाइ की दुकान में दाढ़ी बनवाने के लिए गया. इसी दौरान वहां एक युवक आया और पहले बातों में उलझाया और फिर उसके बाद डिक्की तोड़कर रुपए से भरा थैला लेकर भागने लगा, जिसे देखते ही उनका पीछा भी किया गया किंतु वह अपने दूसरे बाइक सवार साथी के बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. 

पीड़ित ने बताया कि घटना की जानकारी थाने को फोन कर दी गई और 112 पर भी कॉल किया गया लेकिन 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस । वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची मुरलीगंज थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

पर्व के चहल-पहल के बीच अपराध: डिक्की तोड़कर 55 हजार ले भागा तो घर से ढाई लाख की हुई चोरी पर्व के चहल-पहल के बीच अपराध: डिक्की तोड़कर 55 हजार ले भागा तो घर से ढाई लाख की हुई चोरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.