इस संबंध में बरदाहा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन, पप्पू कुमार, घनश्याम चौधरी, अजय कुमार ने एक शिकायत प्रतिवेदन मधेपुरा डीएम को भेजते हुए उसकी एक प्रतिलिपि घैलाढ बीडीओ को सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि करीब तीन सौ बगल के झिटकिया पंचायत के मतदाता का नाम बरदाहा पैक्स में नाम जोड़ा गया। जिनका नाम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पैक्स मतदाता सूची में जोड़ा गया है। वहीं करीब दो सौ मृत मतदाता का भी नाम हैं। वहीं एक सौ मतदाता का नाम दोबारा दर्ज है। वहीं आवेदक ने उन नामों पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। बीडीओ अविनाश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। दावा आपत्ति को लेकर जिला में वरीय अधिकारी से मार्गदर्शन मांगा गया है । नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा पंचायत में पैक्स मतदाता सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पहले जहां व्यापार मंडल के चुनाव के दौरान मतदाता सूची से मनमानी तरीके से दूसरे पंचायत के नाम जोड़ने का मामला सामने आया वहीं प्रखंड के बरदाहा पैक्स में झिटकिया पंचायत के मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का मामला सामने आया है।
No comments: