बता दें कि बरदाहा पैक्स के नए वोटरों का नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़ने का मामला गरमाने लगा है। इसको लेकर गुरुवार को सैकड़ों किसानों ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष -प्रदर्शन किया। किसान वर्तमान बरदाहा पैक्स अध्यक्ष और बीडीओ की मिलीभगत से बैंक ड्राफ्ट के बावजूद नया नाम नहीं जोड़ने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे धर्मदेव यादव, तूफानी यादव ने कहा कि सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर किसानों ने अपने आवेदन, आधार कार्ड व पासबुक की छाया प्रति विभाग को सौंपी, जिसकी पावती उन्हें दी गई।किसानों ने आरोप लगाया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष के मनमानीपूर्ण रवैये के चलते गत 20 वर्ष से किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जब भी किसान आवेदन देते हैं, साजिश के तहत उनका नाम कटवा दिया जाता है।
किसानों ने कहा कि न्याय के लिए वे सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे। नाम नहीं जोड़ने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर घेरा बंदी किया। जिसके बाद बीडीओ अविनाश कुमार पिछले द्वार से गाड़ी के निकलने लगे तो आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर घेराव कर लिया जिसके बाद घैलाढ पुलिस ने सूचना पर पहुंच कर बीडीओ को बाहर निकाला।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2024
Rating:


No comments: