हाइवा की ठोकर से बिजली के पोल पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत, एक घायल

मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी क्षेत्र के नेहालपट्टी गोपाल मध्यविद्यालय के पास बिजली पोल पर काम कर रहे दो मजदूर हाइवा की चपेट में आने से घायल हो गए। इनमें एक मजदूर की मौत मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

बताया गया कि नेहाल पट्टी मिड्ल स्कूल के पास न्यू फोर लेन के पास सड़क के दोनों तरफ अलग अलग पोल पर दो मिस्त्री बिजली तार को जोड़ रहे थे । एक पोल पर विकास कुमार और दूसरे पोल प्रभाष कुमार काम कर रहा था। लोगों ने बताया कि आर डी एसएस का मिस्त्री दोनों पोल पर काम कर रहा था। सिलिका रोड कंस्ट्रक्शन में काम कर रहा हाइवा ट्रक राजपुर की तरफ से सिमनी टोला की तरफ तेज गति से जा रहा था। आरडीएएसएस प्रोजेक्ट के ठीकेदार करणवीर ने कहा कि बिजली पोल काम कर रहे मिस्त्री और कुछ लोगों ने ट्रक को रुकने के लिए हाथ दिया लेकिन ट्रक ने नहीं रुका। दोनों पोल के बीच लटक रहे तार को रौंदते हुए ट्रक आगे बढ़ गया। जिसमें दोनों ओर का पोल टूटकर नीचे खेत में गिर गया। पोल पर काम कर रहे दोनों मजदूर विकास और प्रभाष दोनों पोल के साथ ही काफी दूर जा गिरे । 

लोगों ने दोनों घायल मजदूरों को 112 नंबर की पुलिस गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों को गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने विकास को पीएमसीएच पटना कर दिया। एम्बुलेंस पर चढ़ाते ही विकास की मौत हो गई जबकि प्रभाष का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 

मृतक सहरसा जिला के धबौली वार्ड सात निवासी चिचाय सादा के पुत्र विकास  कुमार बताया गया है जबकि घायल मजदूर सदर प्रखंड के राजपुर वार्ड 12 निवासी सत्यनारायण यादव का पुत्र प्रभाष कुमार बताया गया है। भर्राही ओपी प्रभारी ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक घायल है। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हाइवा की ठोकर से बिजली के पोल पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत, एक घायल हाइवा की ठोकर से बिजली के पोल पर काम कर रहे एक मजदूर की मौत, एक घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.