राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री


बिहार सरकार के पूर्व उद्योग राज्य मंत्री एवं मधेपुरा के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद उर्फ राजो बाबू शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मधेपुरा कॉलेज के समीप राजेंद्र सुबोध परिसर में किया गया. 

इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीएम संतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेन्द्र भारती, अंचलाधिकारी केशिका झा, सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार सहित पुलिस गारद ने तिरंगा ओढाकर सम्मान दिया गया. अंत्येष्टि स्थल पर पहुंची पुलिस गारद ने हवाई फायरिंग कर सलामी दी.  उनके पुत्र पुलिस उपाधीक्षक, बिहार सरकार, मनोज कुमार द्वारा मुखाग्नि दी गई.

अंतिम यात्रा में जुटे हजारों लोग, कहा राजो बाबू अमर रहे

सुबह के 10:00 राजो बाबू के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम यात्रा शुरू की गई. वार्ड नंबर 9 से पानी टंकी चौक होते हुए कॉलेज चौक, कलेक्ट्रेट, नगर परिषद, जयपाल पट्टी चौक होते हुए कर्पूरी चौक यात्रा पहुंची. वहां से मुख्य मार्ग से अंतिम यात्रा मधेपुरा कॉलेज के समीप राजेंद्र सुबोध परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान हजारों लोगों ने उनका अंतिम दर्शन कर माल्यार्पण किया. हर जुबान पर 'राजो बाबू अमर रहे' गूंजता रहा.


पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा, 'अजातशत्रु रहे राजो बाबू, निराला था व्यक्तित्व'

पूर्व शिक्षा मंत्री मधेपुरा के विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर ने कहा राजो बाबू अजातशत्रु रहे. उनका व्यक्तित्व निराला था. हर व्यक्ति से वह सम्मान पाते थे. 

श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालों में विधान पार्षद अजय कुमार सिंह, जिला राजद  अध्यक्ष जयकांत यादव, पूर्व प्रमुख दिनेश यादव, सत्यदेव मंडल, राजेश रजनीश, मनोज कुमार, मुखिया परमेश्वरी यादव, पप्पू यादव, मुकेश कुमार, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पुष्पलता देवी, रामकृष्ण यादव, भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार विमल, पूर्व मुखिया विजेंद्र यादव, अरविंद यादव, रामकुमार यादव, लोक अभियोजक इंद्रकांत चौधरी, डॉ आर के पप्पू, डॉ संजय कुमार, डॉ गोपाल कुमार समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

(वि. सं.)

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व मंत्री Reviewed by Rakesh Singh on October 26, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.