आज दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में वर्ग 1 से 9 के छात्र एवं छात्राओं के बीच इंग्लिश स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, प्रतियोगिता का आयोजन दो लेवल पर आयोजित की गई प्रथम लेवल में प्रत्येक वर्ग से पांच बच्चे चयनित हुए.
इन चयनित बच्चों के बीच दूसरा लेवल का प्रतियोगिता आयोजित की गई, द्वितीय लेवल में वर्ग एक से नवनीत कुमार, वर्ग 2 से अभिनव कुमार, वर्ग 3 से अंकेश कुमार, वर्ग 4 से असी आनंद, वर्ग 5 से सिद्धि प्रिया, वर्ग 6 से काव्या किशोर, वर्ग 7 से शशांक शेखर, वर्ग 8 से आयुष राज और वर्ग 9 से स्मृति कुमारी सफल हुई दूसरे लेवल में चयनित बच्चों को मेडल, सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर विद्यालय के निदेशक किशोर कुमार एवं प्राचार्य डॉक्टर वंदना कुमारी के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस आयोजन में विद्यालय के अकादमिक इंचार्ज विजय कुमार सिंह एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे.
दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में इंग्लिश स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 25, 2024
Rating:
.jpeg)
No comments: