गुरुग्राम में वॉटर टैंक में दम घुटने से मधेपुरा जिले के तीन मजदूर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम

 मधेपुरा जिले कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के एक मजदूर और मुरलीगंज प्रखंड  क्षेत्र के परवा नवटोल वार्ड 5 के दो मजदूर की वॉटर टैंक में दम घुटने से शुक्रवार को दिन के 2 बजे मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

बताया गया कि कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड 4 निवासी महंथी साह के पुत्र राजकुमार साह हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में मजदूरी करते थे। शुक्रवार को काम करने गए थे। राजकुमार जब अर्धनिर्मित वॉटर टैंक में जैसे ही घुसा दम घुटने लगा। वहां मौजूद मजदूर व मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परवा नवटोल निवासी हामिद का पुत्र मो सगीर , मो ईसमाइल का पुत्र मो सम्माद जैसे ही अंदर घुसे दम घुटने लगा और तीनों बेहोश हो गए । अन्य मजदूर हल्ला करने लगे। 

घटना की सूचना पुलिस को दिया गया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तीनों मजदूर को वॉटर टैंक से बाहर निकल कर आनन फानन में इलाज के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने तीनों मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि गांव में घटना की सूचना मिलते ही मातम पसरा हुआ है।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

गुरुग्राम में वॉटर टैंक में दम घुटने से मधेपुरा जिले के तीन मजदूर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम गुरुग्राम में वॉटर टैंक में दम घुटने से मधेपुरा जिले के तीन मजदूर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.