शंकरपुर पुलिस ने अलग अलग मामले में 8 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बावत थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बेहरारी वार्ड नं -2 निवासी आर्म्स एक्ट के नामजद आरोपी भोगीलाल यादव, बिंदेश्वरी यादव , कोल्हुआ वार्ड -8 निवासी वारंटी एवं इश्तिहार निर्गत व्यक्ति गुड्डू कुमार, मौरा बघला निवासी इश्तीहार निर्गत वारंटी सिंटू यादव, मौरा रामनगर वार्ड -5 निवासी वारंटी अर्जुन सरदार, जिला नीलम पत्र पदाधिकारी के कार्यालय से निर्गत देह वारंट के वारंटी बेहरारी वार्ड -2 निवासी पप्पू रजक, सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के घिबहा वार्ड -1 निवासी कृत्यानंद सरदार एवं सज्जन ऋषिदेव को शराब पीने के जुर्म में गिरफतार कर जेल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि गलत लोग किसी भी हालत में नहीं बच पाएंगे।
अलग अलग मामले में 8 व्यक्ति को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2024
Rating:
No comments: