सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार

मॉल के मैनेजर से 5 लाख की  रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश को मधेपुरा पुलिस ने घटना से महज दो घंटे के अन्दर धर दबोचा है। घटना सोमवार की शाम की बताई  गई है , गिरफ्तार बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सोमवार की शाम 7:30  बजे  सदर थाना मे शहर के कॉलेज चौक स्थित सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर पद पर कार्यरत मैनेजर बेगूसराय जिले के परियाहार निवासी ने एक लिखित आवेदन देकर कहा कि मोबाईल नम्बर  8863969765 से अज्ञात धारक ने मेरे मोबाईल नम्बर पर फोन कर घमकी दिया किअगर 5 लाख रूपया रंगदारी नहीं दिया तो जान से मार देंगे।

एसपी संदीप सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक मे सदर थाना कांड संख्या 1118/24 दिनांक 23•09•24मे बी• एन•एस• में मामला दर्ज किया है। घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल ए एस पी प्रवेन्द्र भारती के निर्देशन पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम में सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार, पु•अ•नि•इन्द्रजीत तांती, पु•अ•नि• दीपमाला कुमारी, पु•अ•नि•उपेन्द्र कुमार, तकनीकी शाखा एवं विश्लेषण एवं तकनीक आधार पर कार्रवाई शुरू करते हुए रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी  सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ के भातू टोला वार्ड नंबर 07 के शम्भू शरण यादव  के पुत्र गौरी शंकर कुमार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ करने पर बताया कि रंगदारी की मांग करने वाला मुख्य आरोपी साहुगढ़ भगवानपुर वार्ड नंबर 11 के राज किशोर यादव का पुत्र कार्तिक कुमार है।

एसपी ने बताया कि तत्काल गठित टीम ने छापामारी कर घटना का मुख्य आरोपी कार्तिक कुमार को घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त कार्तिक कुमार से पूछताछ किया गया तो बताया कि कुछ दिन पहले  गौरी शंकर कुमार मॉल में काम करता था. किसी कारण वश उसे सिटी कार्ट मॉल से काम करने से हटा  दिया था । इसी कारण गौरी शंकर, कार्तिक मिलकर सुधांशु कुमार से मोबाईल लेकर सीटी कार्ट के मैनेजर से 5 लाख रूपया की रंगदारी की मांग किया था।

उन्होने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी को माननीय न्यायालय को समक्ष पेश किया, न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया । प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी के साथ पुलिस पदाधिकारी  उपस्थित थे।

सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार सिटी कार्ट मॉल के मैनेजर से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो युवक गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 24, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.