बताया गया कि सोमवार को सुखासन वार्ड 5 में सतीश यादव को उनकी पत्नी और बेटा बराबर शराब पीकर घर में आकर सबों के साथ मारपीट करने व विवाद करने से मना कर रहा था। उसे ऐसा नहीं करने के लिए बेटा व पत्नी थोड़ा कड़क हो कर समझा रहा था। इसी दौरान उसने अपने सनकी छोटे भाई भरत यादव को आवाज लगाई और पत्नी व बेटा द्वारा उन्हें मारपीट करने की बात कही। इसी बात पर उसका छोटा भाई भरत पहुंचा और बड़े भाई के साथ मिलकर लाठी व धारदार हथियार से अंधाधुंध मारपीट करने लगा। इस दौरान भरत यादव की भाभी व सतीश की पत्नी व आंगनबाड़ी सहायिका सुमन कुमारी, भतीजा नीतीश कुमार, भतीजी पूजा कुमारी और मां चंद्रकला देवी मारपीट के कारण घायल हो गए। जिसके बाद तत्काल परिवार के लोगों ने सभी घायलों को कुमारखंड सीएचसी ले गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक इलाज कर जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मारपीट में गंभीर रूप से घायल महिला सुमन देवी की देर रात मौत हो गई।
वहीं गंभीर रूप से घायल नीतीश कुमार की स्थिति नाजुक देखते हुए डाक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां से परिजनों ने उसे इलाज के लिए नेपाल ले गए। वहीं घायल चंद्रकला देवी व पूजा कुमारी का जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया गया कि मारपीट करने वाले भरत यादव दिमागी रूप से सनकी है और 2001 में अपनी पत्नी रुबी देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने के आरोप में जेल जा चुका है। उधर सूचना मिलने पर कुमारखंड पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष गोपेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर आगे की समुचित कार्रवाई की जाएगी।
घटना से परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा
कुमारखंड थाना क्षेत्र के सुखासन वार्ड 5 में देवर द्वारा की गई पिटाई से घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। अचानक हुई इस घटना से पुरा गांव स्तब्ध है। हर जगह यही चर्चा चल रही है कि शराब पीकर हंगामा करने से मना करने की सजा मौत के रूप में मिली।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: