मालूम हो कि यह प्रतियोगिता वर्ष 2014 से लगातार होती आ रही है । प्रतियोगिता की प्रारंभिक जिला मुख्यालय में एक परीक्षा केंद्र टी पी कॉलेज, मधेपुरा एवं दूसरा परीक्षा केंद्र बी एल हाई स्कूल, मुरलीगंज को बनाया गया।
आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मधेपुरा, सिंहेश्वर एवं मुरलीगंज के कुल 27 सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के 1487 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया । वर्ग 01 से 10 तक के छात्र- छात्राओं को कुल दस कोटियों में वर्ग 01 से 10 के छात्रों को बांटा गया है | जिसमे वर्ग -01 के लिए कीडोज-1, वर्ग दो के लिए कीडोज-2, वर्ग 3 के लिए सब- जूनियर- 1, वर्ग 4 के लिए सब-जूनियर-2 , वर्ग 5 को जूनियर- 1, वर्ग 6 के लिए जूनियर-2 , वर्ग 07 को सीनियर- 1, वर्ग 8 के लिए सीनियर- 2, वर्ग 9 के लिए सुपर - सीनियर- 1 एवं आखिरी कोटि के रूप में वर्ग 10 के लिए सुपर सीनियर- 2 कोटि निर्धारित किया गया ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र- छात्राओं के बीच अंग्रेजी शब्दो को शुद्ध-शुद्ध लिखना, एवं सही उच्चारण के साथ बोलने की क्षमता को बढ़ाना है । जिससे छात्र बिना रुकावट अंग्रेजी शब्द शुद्व-शुद्ध लिख एवं उच्चारण कर सके । प्रतियोगिता समन्वयक सोनी राज के अनुसार टी पी कॉलेज, मधेपुरा केंद्र पर 1139 तथा बी एल हाई स्कूल मुरलीगंज केंद्र पर 328 छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित किया । प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्र मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे, इसके उपरांत सभी दस कोटियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को क्रमशः 1000, 750 एवं 500 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं ऑल ओवर चैंपियन को 7500 रूपए नकद पुरस्कार राशि से पुरस्कृत किया जाएगा, इसके अलावे सभी दस कोटियों में टॉप 20 छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा
प्रतियोगिता के प्रारंभिक परीक्षा के सफल आयोजन में बी० एल० हाई स्कूल, मुरलीगंज केंद्र प्रभारी विजय कुमार, अमित अंशु, रवि, इमरान, राकेश, ब्रह्मदेव, रवि प्रकाश, रजाऊल, रतन यादव, प्रीतम, अंकित, सिद्धार्थ, दिलखुश, जुली, कुंदन, सौरभ, दिग्विजय, रितेश रंजन, इंदु कुमारी, अनुपम, अंशु, सोनू, का मुख्य रूप से सहयोग रहा ।
No comments: