दुर्गा पूजा को लेकर मुरलीगंज थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। एसडीओ संतोष कुमार तथा एएसपी प्रवेंद्र भारती की अध्यक्षता में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, धार्मिक नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया।
आज के शांति समिति की बैठक में बीडीओ आशा कुमारी, सी ओ किसलय कुमार, थानाध्यक्ष अजीत कुमार, नगर अध्यक्षा सर्जना सिद्धि माजूद थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखना था, ताकि इस धार्मिक पर्व का आयोजन सुखद और सुरक्षित ढंग से हो सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ एवं एएसपी, जिन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह समाज में एकता और भाईचारे का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा, "हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि इस पर्व का आयोजन शांतिपूर्ण हो और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके।"
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे कि पंडालों की सुरक्षा, भव्यता और सजावट के साथ-साथ भीड़ प्रबंधन। थानाध्यक्ष ने सभी पंडाल आयोजकों से अपील की कि वे सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करें और स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा, "पंडालों में CCTV कैमरे लगाने और स्वयंसेवकों की नियुक्ति से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है।"
समिति के सदस्यों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। कुछ सदस्यों ने आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लोगों को एक साथ लाने में मदद करेंगे और शांति बनाए रखने में सहायक सिद्ध होंगे।
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों नेताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा सभी समुदायों के लिए एक अवसर है कि वे मिलजुलकर इस पर्व को मनाएं। उन्होंने कहा, "हमें एक-दूसरे के धर्म और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार की नफरत फैलाने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए।"
इस दौरान, एएसपी प्रवेंद्र भारती ने यह भी बताया कि पुलिस विभाग ने पूजा के दौरान विशेष सुरक्षा योजनाएं बनाई हैं। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, और सभी संवेदनशील स्थलों पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने सभी से अपील की कि वे किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बैठक का समापन एकता और सहयोग के संदेश के साथ हुआ। सभी सदस्यों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि वे मिलकर दुर्गा पूजा का आयोजन करेंगे, जिससे न केवल धार्मिक भावना का निर्वहन हो, बल्कि समाज में अमन-चैन भी बना रहे।
इस बैठक के माध्यम से एक सकारात्मक संदेश गया कि जब समाज एकजुट होता है, तो किसी भी चुनौती का सामना आसानी से किया जा सकता है। दुर्गा पूजा का पर्व इस साल भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, और स्थानीय प्रशासन एवं समाज के सहयोग से इसे और भी यादगार बनाया जाएगा।असामजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। गड़बड़ी फैलाने वाले पर करवाई किया जायेगा।
मौके पर डॉ मनोज कुमार यादव, प्रो. नागेंद्र प्रसाद यादव, उदय चौधरी, दयानंद शर्मा, रुद्र नारायण यादव, निशिकांत दास, अनुपम सिंह, सूरज जायसवाल, गजेंद्र पासवान, बब्बन कुमार, मो अफरोज, मो आलम, राजीव जायसवाल, मो जब्बार, कृष्ण कुमार शाह, बृजेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: संजय कुमार)
दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2024
Rating:
No comments: