NALSA एवं BSLSA के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 4,637 मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन किया गया. वहीं उभय पक्षकारों से कुल 2 करोड़ 84 लाख, 98 हजार 606 रूपये की वसूली भी की गई.
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व मे लोक अदालत के सफल संचालन को लेकर नौ बेंचो का गठन कर उसमे तैनात पीठासीन अधिकारियों की सूची पूर्व मे ही जारी कर दी गई थी. शनिवार को लोक अदालत के शुरू होने से पूर्व से ही दूर दराज से आये पक्षकारों की भारी भीड़ कोर्ट परिसर मे देखी जा रही थी.
जिला जज श्री मिश्र सवेरे से ही सभी बेंचो का मुआयना कर न्यायिक पदाधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते रहे. उन्होंने कहा कि लोक अदालत में पहुंचे पक्षकारों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो, इसके लिए कोर्ट परिसर मे ही हेल्प डेस्क और दर्जनों पी एल वी तैनात कर दी गए हैं. उन्होंने बेंचो में अपने-अपने मामलो का निष्पादन कराने पहुंचे लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुनकर सम्बंधित बेंच के अधिकारीयों को सहानुभूतिपूर्वक केस का निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत मे आये पक्षकर निराश होकर वापस नहीं जाये. उनके केस का हर हाल मे निष्पादन करें. पक्षकारों के मामलों को सुने और निष्पादन करें. मौके पर सभी न्यायिक अधिकारी और न्यायिक कर्मी मौजूद थे.
नौ बेंचो में तैनात अधिकारी
प्रथम बेंच मे एम ए सी टी और फैमिली कोर्ट के मामले को जिला जज शिव गोपाल मिश्र देख रहे थे. वहीं द्वितीय बेंच मे बिजली, बीएसएनएल, एसबीआई के मामलो को ए डी ज़े (2) सतीश कुमार निबटा रहे थे. जबकि तृतीय बेंच मे दाखिल ख़ारिज और उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से जुड़े मामलो को ए डी ज़े (3) विकास मिश्र देख रहे थे. चतुर्थ बेंच एसडीज़ेएम कोर्ट के सभी मामलो को ए डी ज़े (4) धीरेन्द्र कुमार रॉय देख रहे थे. पांचवे बेंच मे फारेस्ट एवं माप तौल से जुड़े मामले को ए डी ज़े (7) राजेश कुमार देख रहे थे. छठे बेंच मे एड़ी ज़े (9) नयन कुमार और सातवे बेंच मे सी ज़े एम नूतन कुमारी सभी तरह के सुलहनीय मामलो को निबटा रहे थे. वहीआठवें बेंच मे ए सी ज़े एम शम्भू दास एवं नवे बेंच में एसीजे एम रूपा रानी विभिन्न तरह के सुलहनीय आपराधिक मामलों को देख और निबटा रहे थे.
(विधि संवाददाता)
No comments: