मालूम हो कि राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में जनवरी 24 में खोये या छीने गये मोबाईल सहित अन्य महत्वपूर्ण सामग्री को बरामद करने उद्देश्य से ऑपरेशन मुस्कान लाकर इसकी जिम्मेदारी प्रदेश की पुलिस को दी थी ।
एसपी संदीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले के गमहरिया थाना क्षेत्र से 3, बिहारीगंज थाना क्षेत्र से 5, शंकरपुर थाना क्षेत्र से 1, पुरैनी थाना क्षेत्र से 3, आलमनगर थाना क्षेत्र से 1, सदर थाना क्षेत्र से 5, घैलाढ़ थाना क्षेत्र से 1, फुलौत से 2, बेलारी 1, भरराही थाना क्षेत्र 1 से गुम और खोये 23 मोबाईल को पुलिस ने बरामद किया गया । गुम व खोये मोबाईल वर्ष 2023-24 में मोबाईल धारक ने अपने अपने थाना क्षेत्र मे सनहा दर्ज कर जानकारी दी थी । सम्बन्धित थाना पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत कारवाई कर मोबाईल बरामद किया है ।
उन्होने कहा कि मोबाईल बरामद मे थाना पुलिस ने तकनिकी सेल की मदद ली और काफी मशक्कत के बाद यह अभियान सफलतापूर्वक सफल रहा। एसपी ने कहा कि ऑपरेशन मे लगे तमाम पुलिसकर्मी का सराहनीय योगदान रहा उन पुलिसकर्मीयो अपने स्तर से पुरस्कृत किया जायेगा ।
एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने बारी-बारी से मोबाईल धारक को उनका मोबाईल सौप दिया। मोबाईल धारक ने पुलिस द्वारा कार्रवाई कर मोबाईल उपलब्ध कराने पर एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को धन्यवाद दिया. कहा कि हमें उम्मीद नहीं थी कि मेरा मोबाईल मिल पायेगा । लेकिन पुलिस ने मेरे सोच को बदल दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे एसपी के अलावे प्रभारी डीएसपी मनोज मोहन, सदर थाना अध्यक्ष बिमलेंदू कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे ।
No comments: