इस हिन्दी दिवस समारोह का शुभारम्भ उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त, भारत स्काउॅट एवं गाईड के जय कृष्ण बाबू, पूर्व परीक्षा नियंत्रक, बी एन एम यू मधेपुरा के मधेपुरी जी एवं श्रीमती शांति यादव के द्वारा दीप जलाकर किया गया।
उक्त अवसर पर हिन्दी को आगे ले जाने एवं हिन्दी से संबंधित 17 महत्वपूर्ण बिन्दू पर विचार किया गया. साथ ही साथ मधेपुरी जी के अनुरोध पर उप विकास आयुक्त के द्वारा यह निदेश दिया गया कि अगले वर्ष अर्थात 14 सितम्बर 2025 को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी के क्षेत्र में काम करने वाले समाहरणालय, मधेपुरा जिला अन्तर्गत कम से कम तीन कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
उक्त अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारी/ कर्मी एवं समाजसेवी की उपस्थिति ली गई।
No comments: