छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार

मधेपुरा सदर थाना पुलिस ने सोमवार की रात शहर के वार्ड नंबर 4 मे  छापामारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार हो गया ।

पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने जारी विज्ञप्ति मे बताया कि सदर थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शहर के टी• पी. कॉलेज के पूरब अल्पसंख्यक छात्रावास के 100 मीटर पहले स्थित शिव नारायण यादव के पुत्र अभिषेक कुमार के मकान मे किरायेदार शराब कारोबारी सोनू कुमार एवं राम कृष्ण कुमार के द्वारा भारी मात्रा में  अवैध विदेशी शराब खेप लाकर अपने किराया के रूम मे रखा गया है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष विमलेंदू कुमार के नेतृत्व एक टीम गठित करते हुए सूचना स्थल पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम मे आरोपी भागने मे सफल रहा । तत्पश्चात कमरा की तलाशी लिया गया तो कमरे से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद जिसमें 11 कार्टन में 389 बोतल, (157,31लीटर) विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसमें विभिन्न ब्रांड के शराब शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस बावत सदर थाना कांड संख्या 1050/24  10,0924 धारा 30(ए ) बिहार मधनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज किया गया। फरार शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है ।

जानकार सूत्र की माने तो शहर के विभिन्न मुहल्ले में शराब कारोबारी का जाल बिछा है जहां छात्र बनकर शराब माफिया किराये पर कमरा यह बताकर लेते हैं कि वे यहां रहकर पढा़ई करेंगे. लेकिन सच है छात्रावास के आड़ में  शराब का कारोबार करते हैं , पुलिस शहर में छात्रावास पर विशेष ध्यान दे तो ऐसे सैकड़ो शराब कारोबारी पकड़े जायेंगे ।

छापामारी टीम में थानाध्यक्ष  विमलेंदू कुमार, पुअनि इन्द्रजीत ताॅती, सिपाही सोनू कुमार, सिपुल कुमार, सन्तोष कुमार यादव, मनोज कुमार, गोपाल कुमार  शामिल थे।



छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, पुलिस को चकमा देकर शराब कारोबारी फरार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 10, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.