आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति खोजो अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री श्री अभिषेक यादव ने कुलपति का पोस्टर जारी करते हुए कहा कि वर्तमान कुलपति छात्र-छात्राओं पर मुकदमा के लिए अनुशंसा करके और उन्हें उनके विभाग से निलंबित करके विश्वविद्यालय केंद्र छोड़कर फरार हैं। छात्र संगठन छात्र छात्रों के अधिकार को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन की आंख खोलना भी चाह रही है तो पुलिस प्रशासन को बुलाकर छात्र संगठनों को डराने धमकाने का काम अपने कुलानुशासक के माध्यम से कर रहे हैं। वर्तमान कुलपति अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से इतना डर गए हैं कि अब पुलिस और दंडाधिकारी को भी विश्वविद्यालय में बहाल करके रखे हुए हैं। उन्हें आखिर किस बात का डर है। विगत 8 दिनों से वे छात्रों पर मुकदमा की अनुशंसा करके और छात्रों को निलंबित करके मुख्यालय छोड़कर फरार हैं । जब भी कोई छात्र संगठन बात करना चाहता है तो अपने चाटुकार अधिकारियों से यह कहलवा देते हैं कि जब तक कुलपति नहीं आएंगे तब तक कोई निर्णय नहीं होगा। छात्रों की आवाज को दबाने का ऐसा घिनौना कृत्य मंडल विश्वविद्यालय के इतिहास में आज तक नहीं हुआ है। इसी से पता चलता है कि वर्तमान कुलपति मानसिक रूप तानाशाही प्रवृत्ति को स्थापित करना चाहते हैं। वही प्रदेश कर समिति सदस्य भावेश झा ने कहा कि अब तक कुलपति की तरफ से विलंबन वापसी को लेकर किसी प्रकार का कोई पहल नहीं किया जा रहा है । ना ही विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कोई अधिसूचना जारी कर कुलपति से वार्ता के लिए समय तय की जा रही है लेकिन पूरे विश्वविद्यालय को जानबूझकर आंदोलन और अराजकता में धकेलना का षड्यंत्र विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारी के द्वारा लगातार किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान छात्र कल्याण पदाधिकारी और कुलानुशासक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं और जानबूझकर वे इस प्रकरण को और तूल दे रहे हैं। अगर उक्त प्रकरण में कुलपति स्तर से कोई भी समाधान नहीं निकलता है तो कुलपति के कृत्यों से राजभवन को अवगत कराने के लिए आगे बढ़ा जाएगा। वर्तमान कुलपति के द्वारा गलत लोगों की नियुक्ति की गई है ऐसे ऐसे लोगों को विश्वविद्यालय के अधिकारी बनाए गए हैं जिनके ऊपर पूर्व में कई तरह के संगीन आरोप हैं। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति खोजो अभियान के तहत सभी अधिकारियों के बाहर लगे नोटिस बोर्ड पर लापता कुलपति का पोस्टर चिपकाए गया इसके साथ सभी विभागों के नोटिस बोर्ड पर लापता कुलपति का पोस्टर चिपका कर अपना विरोध दर्ज कराया गया। इस मौके पर रंजन यादव, समीक्षा यदुवंशी, राजू सनातन, नवनीत सम्राट, कृष्णकांत, गणेश कुमार, अमोद आनंद, संजीव कुमार, सौरभ यादव आदि उपस्थित रहे।
.jpeg)
BNMU: ABVP ने चलाया कुलपति खोजो अभियान, जारी किया पोस्टर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2024
Rating:

No comments: