घटना 30 जुलाई की बतायी जा रही है. घटना के बाद लड़की खामोश रहने लगी. चार रोज बीत जाने के बाद लड़की के माँ द्वारा खामोशी का कारण पूछे जाने पर लड़की ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस पर उसकी मां व अन्य परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और जानकारी दी. जानकारी पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष रंजन कुमार दलबल के साथ पहुंचकर पीड़ित नाबालिग लड़की को मधेपुरा महिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर महिला थाना के सुपुर्द कर दिया.
वहीं मधेपुरा महिला थाना अध्यक्ष हुसैन आरा ने बताया कि पीड़ित नाबालिग की मां ने गांव के ही अजीत कुमार को नामजद करते हुए आवेदन दिया है. जिनके विरुद्ध रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
No comments: