नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के परमानन्दपुर थाना अंतर्गत बलुआहा में एक नाबालिग लड़की संग दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि लड़की मंगलवार की रात्रि दरवाजे पर फाटक लगाने के लिये घर से बाहर निकली थी, तभी गांव के ही एक युवक ने उसे जबरन पकड़ा और घर के बगल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. हालांकि इस मामले में जानकारी होने के बाद पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

घटना 30 जुलाई की बतायी जा रही है. घटना के बाद लड़की खामोश रहने लगी. चार रोज बीत जाने के बाद लड़की के माँ द्वारा खामोशी का कारण पूछे जाने पर लड़की ने परिजनों को आपबीती सुनाई. इस पर उसकी मां व अन्य परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और जानकारी दी. जानकारी पाते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष रंजन कुमार दलबल के साथ पहुंचकर पीड़ित नाबालिग लड़की को मधेपुरा महिला चिकित्सालय में मेडिकल कराया. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर महिला थाना के सुपुर्द कर दिया. 

वहीं मधेपुरा महिला थाना अध्यक्ष हुसैन आरा ने बताया कि पीड़ित नाबालिग की मां ने गांव के ही अजीत कुमार को नामजद करते हुए आवेदन दिया है. जिनके विरुद्ध रेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 04, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.