इस दौरान मशहूर गायिका आंचल प्रिया और गायक अनिल कुमार के द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया गया. उससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ के महंत श्री गिरधर दास जी महाराज, अतिथि नवीन शाह, ई विजय प्रभात, पार्षद प्रतिनिधि बृजेश यादव, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य राजू सनातन, युवा व्यवसाई प्रकाश भगत, आर्यन शर्मा, राकेश राज और आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार शाह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
तत्पश्चात आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों एवं कलाकारों को अंग वस्त्र एवं झूलन महोत्सव के स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान आयोजन समिति की ओर से नवोदित कलाकार काव्य के साथ संसाधनों के अभाव में भी अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर सरकारी नौकरी तक के सफर तय करने वाले युवा युवतियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोलकाता के सचिन डांसर ग्रुप के द्वारा राधा कृष्ण की करीब एक दर्जन झांकियां दिखाई गई. इस दौरान श्री कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर राधा के संग रास रचाने तक की बेहतरीन झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति भाव के सागर में गोता लगाने को मजबूर कर दिया तो वहीं गायिका आंचल प्रिया और अनिल कुमार की जुगलबंदी ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ शहर का प्राचीन धरोहर है और इस धरोहर के संरक्षण और पुनर्विकास के लिए बीते कई वर्षों से झूलन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके जरिए राम जानकी ठाकुरबाड़ी मठ के अतिक्रमित जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कर चार दिवारी का निर्माण कराने एवं मठ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए प्रयास किया जा रहा है, इसमें शहर वासियों के साथ-साथ बड़े-बड़े दानदाताओं का भरपूर समर्थन और सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी इस ओर सकारात्मक पहल की जा रही है जिसके लिए आयोजन समिति के द्वारा सभी का आभार जताया गया।
कार्यक्रम का संचालन रविकांत कुमार के द्वारा किया गया तो वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार शाह के द्वारा किया गया. इस दौरान सोनू कुमार, सत्येंद्र कुमार, निर्मल शाह, रामकुमार, आदित्य कुमार, सागर कुमार, प्रिय कुमार सहित दर्जनों युवा सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
No comments: