स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अत्यधिक प्रगति की अपेक्षा की गई है। घैलाढ़ प्रखंड परियोजनाओं के अंतर्गत क्षेत्रों में पड़ने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के अभिग्रहण का कार्य दिया गया है ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण किया जा सके। आंगनबाड़ी केंद्रों का अभिग्रहण करनेवाले आये महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी ने बताया कि अधिग्रहण किए जाने वाले चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को रिपोर्ट सौंपे जाएंगे ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में इनका विकास कराना सुनिश्चित करेंगे जिससे दूरस्थ दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं पोषण का कार्य अपेक्षित गति से चल सके। वहीं मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 19 की सेविका कुमारी गुंजन भारती तथा सहायिका मंदिरा कुमारी उपस्थित थे।
मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण को लेकर शुक्रवार को कई केंद्रों का जिला स्तरीय महिला पर्यवेक्षकों द्वारा जांच किया गया। जिसमें भतरंधा परमानपुर ओर श्रीनगर पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की जाँच महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किया गया। जहां भतरंधा परमानपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16,17,18 और 19 पर महिला पर्यवेक्षिका आभा कुमारी के द्वारा 21 बिंदुओं पर जांच की गई।
No comments: