खेल को बढ़ावा: एकलव्य आवासीय साइकलिंग चयन ट्रायल संपन्न

मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के परमानपुर गांव वार्ड नंबर 15 में स्थित कामेश्वर मध्य विद्यालय परिसर में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए साइकिलिंग में खिलाड़ियों के चयन के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन जिला प्रशासन मधेपुरा द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता श्रीमती निकिता, मधेपुरा साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय कुमार विमल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमेश चंद्र रमन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रतन प्रसाद यादव, सचिव दीपक प्रकाश रंजन, टीवीएस शोरूम के मालिक व मर्चेंट नेवी इंजीनियर नरेंद्र चंद्र नवीन, विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा, बिहार साईकिलिंग संघ के सचिव कौशल किशोर, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक गणेश यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों को शाॅल व पौधा देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं के स्वागत गान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

जानकारी के मुताबिक बता दें कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत मधेपुरा में साईकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी। एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए साईकिलिंग खिलाड़ियों के चयन के लिए शुक्रवार को एक दिवसीय ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साईकिलिंग के लिए आयोजित 12 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिका ट्रायल में शामिल हुए। 

कामेश्वर मध्य विद्यालय में आयोजित एकलव्य आवासीय साईकिलिंग के लिए आयोजित ट्रायल के मौके पर एडीएम अरुण कुमार ने कहा कि बिहार के खिलाड़ी आगे बढ़कर राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकें। इसके लिए बिहार सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने साइकिलिंग संघ के सचिव दीपक प्रकाश रंजन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सुदूर देहात जैसे क्षेत्र में इस तरह का आयोजन कराकर बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं। जिला खेल पदाधिकारी सह वरीय समाहर्ता श्रीमती निकिता ने कहा कि मधेपुरा जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से मधेपुरा जिला के सुदूर देहात जैसे क्षेत्र की छुपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि साइकिलिंग को लेकर आयोजित ट्रायल में जिले के विभिन्न स्कूलों के 600 से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे। बच्चों के चयन के लिए पटना से एक्सपर्ट की टीम आई थी। ट्रायल के दौरान बच्चों के बीच हाई जंप, लॉन्ग जंप व लंबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि यह चयन ट्रायल प्रतियोगिता है जिसमें बेहतर बच्चों का चयन किया जाना है। वहीं साईकिलिंग संघ के अध्यक्ष व मधेपुरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ विजय कुमार विमल ने कहा कि इस तरह का आयोजन कामेश्वर मध्य विद्यालय के मैदान पर सचिव दीपक प्रकाश रंजन कई बार करवा चुके हैं। सुदूर देहात परमानपुर गांव जैसे क्षेत्र से इनके नेतृत्व में कई खेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक मानसिक विकास करने हेतु खेल खेलना आवश्यक जरूरी है।

उद्घाटन कार्यक्रम का संचालन पी.जी. सेंटर, सहरसा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.श्रीमंत जैनेन्द्र ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार लालेन्द्र कुमार, विकास कुमार अकेला, रामपुकार कुमार को भी खेल की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने के लिए सम्मानित किया गया। 

इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष ललन यादव, उमेश यादव, बरुण कुमार, रूपक प्रकाश रंजन, संतोष कुमार, प्रहलाद कुमार, भूपेन्द्र यादव, अरविन्द कुमार, राजनन्दन यादव, बलराम ठाकुर, अमर कुमार आदि आयोजन में सक्रिय थे।



खेल को बढ़ावा: एकलव्य आवासीय साइकलिंग चयन ट्रायल संपन्न खेल को बढ़ावा: एकलव्य आवासीय साइकलिंग चयन ट्रायल संपन्न Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.