घटनास्थल पर मौजूद भतनी थाना के थानाध्यक्ष ने पुलिस फोर्स के सहयोग से शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि बिशनपुर सुंदर पंचायत स्थित लक्ष्मीनियां वार्ड 10 निवासी सुभाष सरदार (35 वर्ष) सुबह में चिलौनी नदी में मछली मारने गए हुए थे. पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने की वजह से सुभाष सरदार डूब गया. स्थानीय गोताखोर के सहयोग से 10 घंटे बाद शव को नदी से बाहर निकला गया.
घटना की सूचना सीओ आकांक्षा और भतनी थाना को दिया गया. थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलते ही युडी केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी. सीओ आकांक्षा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलते ही जांच रिपोर्ट जिला को भेजा जाएगा. आपदा से मिलने वाली सहायता राशि मृतक के आश्रितों को दी जाएगी.
(रिपोर्ट: मीना देवी/ मधेपुरा टाइम्स)
No comments: