स्वतंत्रता दिवस पर प्राध्यापकों के बीच होगा टी-20 क्रिकेट मैच

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज, सहरसा और सर्वनारायण सिंह रामकुमार सिंह कॉलेज, सहरसा के प्राध्यापकों बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला जाएगा। मैच का आयोजन एमएलटी कॉलेज के मैदान में किया जाएगा। दोनों टीम में प्राध्यापकों के साथ-साथ कॉलेज के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को भी स्थान दिया गया है। 

एमएलटी कॉलेज की कप्तानी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) पवन कुमार करेंगे जबकि एसएनएसआरकेएस कॉलेज की कप्तानी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह करेंगे। मैच 20-20 ओवर का खेला जाएगा। मैच में टेनिस गेंद का प्रयोग किया जाएगा। 

मंगलवार को आयोजन के सम्बन्ध में एमएलटी कॉलेज में गहन विचार-विमर्श किया गया। बारिश की सम्भावना को देखते हुए मैदान में मैच से सम्बंधित आवश्यक तैयारी भी की जा रही है। कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) पवन कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ मैत्री क्रिकेट मैच के बेहतर आयोजन और मेजबानी के लिए हमलोग प्रतिबद्ध हैं। 

क्रिकेट मैच के आयोजन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ.मो. अबुल फज़ल और संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे।

एसएनएसआरकेएस कॉलेज की संभावित टीम

डॉ. अशोक कुमार सिंह (कप्तान), प्रो. अरविन्द कुमार सिंह, डॉ. राजकुमार सिन्हा, डॉ. अवधेश मिश्रा, डॉ. कपिलदेव पासवान (उप कप्तान), डॉ. आर्य सिंधु (विकेटकीपर), डॉ. धर्मव्रत चौधरी, डॉ. रामनरेश पासवान, डॉ. अनवारुल हक, डॉ. सुभाष, मनीष कुमार सिंह, मो. तौसीफ़, विश्वजीत कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह और गोलू कुमार सिंह। 

एमएलटी कॉलेज की संभावित टीम

डॉ.(प्रो). पवन कुमार (कप्तान), डॉ. इम्तियाज़ अंजुम, डॉ. सुमन कुमार (उप कप्तान), डॉ. संजीव कुमार झा, डॉ. अभिषेक नाथ, डॉ. श्याम मोहन मिश्र, डॉ. जैनेन्द्र, डॉ. हर्षवर्धन, प्रिय रंजन, रुपेश कुमार झा, हरिनन्दन, अमित कुमार सिंह, सत्य प्रकाश, आशीष, अनस, अमित कुमार (विकेट कीपर), विपिन कुमार, गणपति कुमार और चन्दन कुमार भारती।

स्वतंत्रता दिवस पर प्राध्यापकों के बीच होगा टी-20 क्रिकेट मैच स्वतंत्रता दिवस पर प्राध्यापकों के बीच होगा टी-20 क्रिकेट मैच Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.