स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर प्रातः 06:30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रातः 09ः00 बजे मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम होगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 09ः40 बजे समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन, डीआरडीए में प्रातः 09:50 बजे, अनुमंडल कार्यालय 10ः05, जिला परिषद कार्यालय 10:25 तथा आरक्षी केंद्र, सिंहेश्वर में प्रातः 11:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
पूर्वाभ्यास के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बी०एस०ए०पी के जवान, डी०ए०पी-पुरुष, डी०ए०पी- महिला, गृह रक्षा वाहिनी के जवान, एन०सी०सी, गाइड कम्पनी तथा स्काउट दल की प्रत्येक टुकड़ी का निरीक्षण किया गया एवं परेड के दौरान दूरी, लय तथा समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया गया। पूर्वाभ्यास में केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति भी दी गई।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण का संपूर्ण दायित्व अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों तथा मुख्य समारोह स्थल पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला मुख्यालय में झंडोत्तोलन के पश्चात् जिले के महादलित टोलों में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस, 2024 के अवसर पर बी.एन मंडल आउटडोर स्टेडियम में अपराह्न 03:00 बजे क्रिकेट फैंसी मैच का आयोजन किया जाना है।
No comments: