अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आर.एम.कॉलेज और टी.पी.कॉलेज का जलवा

एम.एच.एम. कॉलेज, सोनवर्षा में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता 2024-25 का गुरुवार को समापन हो गया.

इस प्रतियोगिता में टी.पी. कॉलेज मधेपुरा, एम.एल.टी. कॉलेज सहरसा, हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज, हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली, ईस्ट एंड वेस्ट महाविद्यालय सहरसा, यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा, आर.एम.कॉलेज सहरसा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, एम.एच.एम. कॉलेज सोनवर्षा सहित कुल नौ टीमों ने हिस्सा लिया.

महिला वर्ग में टी.पी. कॉलेज मधेपुरा की जयश्री ने प्रथम, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की शिशु प्रिया कुमारी द्वितीय, आर.एम.कॉलेज, सहरसा की स्तुति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चौथे स्थान पर ईस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सहरसा की सौम्या स्नेहा, पाँचवे स्थान पर आर.एम.कॉलेज, सहरसा की स्वाति सिंह तथा छठे स्थान पर एच.पी.एस.कॉलेज, निर्मली की साक्षी कुमारी रही.

पुरुष वर्ग में आर.एम. कॉलेज सहरसा के अभिमन्यु भारद्वाज ने प्रथम, एच.एस.कॉलेज, उदाकिशुनगंज के राहुल कुमार ने द्वितीय, एम.एल.टी.कॉलेज, सहरसा के प्रेम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. चौथे स्थान पर एच.एस. कॉलेज उदाकिशुनगंज के मुकेश, पाँचवें स्थान पर एम.एल.टी.कॉलेज, सहरसा के शुभम कुमार, छठे स्थान पर यू.वी.के. कॉलेज कड़ामा के किंकर कुमार रहे. सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट, मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया.

निर्णायक की भूमिका अनुज कुमार यादव और ओ.पी.मुन्ना ने निभाई. चयन समिति के सदस्य के रूप में अरुण कुमार और अमित कुमार उपस्थित थे. 

खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त सचिव डॉ. जैनेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय खिलाड़ियों के साथ हर वक्त खड़ी है. आपको बस अच्छा प्रदर्शन करना है और बाहर जाकर विश्वविद्यालय के लिए पदक जीत कर लाना है.

पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद् के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल ने कहा कि आएम.एच.एम.कॉलेज, सोनवर्षा हर वर्ष खेल प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन करता रहा है. सभी कॉलेज को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए.

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराजा हरिवल्लभ मेमोरियल कॉलेज, सोनवर्षा के प्रधानाचार्य डॉ० उपेन्द्र पंडित ने कहा कि आज खेल समय की बर्बादी नहीं बल्कि इसमें सुनहरा करियर है. खेल स्वस्थ मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर के लिए भी बहुत जरूरी है.

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कॉलेज के खेल पदाधिकारी संजीव कुमार ने सभी प्रतिभागी महाविद्यालयों को भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया और आगे और बेहतर आयोजन की बात कही.

इस अवसर पर डॉ. ओंकारनाथ मिश्र, डॉ. नानटुन पासवान, प्रदीप कुमार राय, डॉ. अरमान अंसारी, मुन्ना कुमार, कुंदन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, रितु कुमार, रंजन कुमार सिंह, राजीव यादव सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आर.एम.कॉलेज और टी.पी.कॉलेज का जलवा अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में आर.एम.कॉलेज और टी.पी.कॉलेज का जलवा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 22, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.