कोलकाता में डॉक्टर की निर्मम हत्या से आक्रोशित चिकित्सा व समाज सेवा से जुड़े लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
आईएमए, आईडीए, भाषा, ऑल इंडिया मेडिकल लैब एंड टेक्निशियन एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, बिहार प्रदेश सेल्स एंड रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन, लायंस क्लब, लायंस क्लब फेमिना, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों ने कैंडल मार्च में भाग लिया।
मधेपुरा शहर के पूर्णिया गोला चौक से भूपेंद्र चौक तक हाथों में जलते हुए कैंडल लेकर डॉक्टरों सहित अन्य पैदल मार्च किया। कैंडल मार्च में शामिल सदस्य सरकार से न्याय की मांग कर रहे थे। आईएमए के जिला सचिव डॉ. अमित आनंद, अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र कुमार यादव, पूर्व सचिव डॉ. दिलीप कुमार सिंह, डॉ. नायडू कुमारी, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, डॉ. पी टूटी, डॉ. सरोज सिंह, डॉ. अंजनी, मनीष सर्राफ, विकास सर्राफ, गजेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। डॉक्टरों व समाजसेवियों ने कहा कि कोलकाता की यह घटना दिल को दहला देने वाली है। उन्होंने चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्साय मिले इसके लिए संघ का संघर्ष जारी रहेगा।
डॉ. नायडू कुमारी ने कहा कि खासकर महिला डॉक्टर जो दिन रात मेहनत कर सेवा करती है उसके साथ इस तरह की घटना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जिस राज्य की मुख्यमंत्री महिला हो उसी राज्य में महिलाओं के साथ इस तरह की घटना हो यह दर्शाता है कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है।
No comments: