लजीज व्यंजन का लुत्फ: मिडल स्कूल इसराइन कला में तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक के आदेश पर प्रखंड के मिडिल स्कूल इसराइन कला में शनिवार को तिथि भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी अशोक कुमार मंडल के सौजन्य से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को तिथि भोजन कराया गया। 

जिसमें बच्चों ने शिक्षक/शिक्षिकाओं और जिले से आए डीपीओ एमडीएम मिथिलेशकुमार, जिला लेखापाल शारिक अजीज अंसारी, बीईओ कुमार गुणानंद सिंह, प्रखंड साधन सेवी एमडीएम सेवी अरुण कुमार आजाद, एचएम शंभु कुमार, कार्यक्रम आयोजक सह समाजसेवी अशोक कुमार मंडल, शिक्षक अबु अदनान,अमन कुमार,सनोज कुमार, सरिता कुमारी समेत अन्य शिक्षकों के साथ तिथि भोजन के दौरान परोसे गए लजीज व्यंजन पूड़ी सब्जी, दलिया, पुलाव,पापड़, बुंदिया और दही चीनी का लुत्फ उठाया। 

मौके पर डीपीओ एमडीएम मिथिलेश कुमार द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देश पर अब जिले के सभी स्कूलों में विशेष पौष्टिक एवं स्वस्थ भोजन प्रदान करने के लिए समुदाय के सदस्यों और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भागीदारी के साथ कम से कम एक दिन किसी विशेष अवसर जैसे राज्य स्थापना दिवस, विद्यालय स्थापना दिवस, राष्ट्रीय नायकों के जन्मदिन, समाज के किसी प्रबुद्ध लोगों का अथवा अन्य किसी भी इच्छा रखने वाले लोगों का जन्मदिन, शादी की सालगिरह या बच्चों का जन्मदिन जैसे मौके पर समाज के इच्छुक लोगों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा तिथि भोजन का आयोजन किया जाना है।
उन्होंने कहा कि प्रखंड के मिडिल स्कूल इसराइन कला में समाजसेवी अशोक कुमार मंडल के द्वारा तिथि भोजन का आयोजन करना सराहनीय पहल है।

बीईओ कुमार गुणानंद सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी स्कूलों के एचएम, समुदाय के सदस्यों , गण्यमान्य लोगों, शिक्षाविद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच आदि से अपील की जाती है कि वे इस कार्यक्रम को आयोजित करने में रुचि दिखाएं। मौके पर एमडीएम साधनसेवी अरुण कुमार आजाद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समुदाय की शिक्षा व्यवस्था एवं मध्यान भोजन में विश्वास बढ़ेगा और सरकारी स्कूलों के प्रति आम लोगों का स्नेह तथा उपस्थिति बढ़ेगी। 

मौके पर एचएम शंभु कुमार, शिक्षक अबु अदनान, अमन कुमार व सरिता कुमारी, सनोज कुमार समेत सभी छात्र/छात्राएं मौजूद थे।
(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)
लजीज व्यंजन का लुत्फ: मिडल स्कूल इसराइन कला में तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित लजीज व्यंजन का लुत्फ: मिडल स्कूल इसराइन कला में तिथि भोजन कार्यक्रम आयोजित Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.