बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम एसजेड हसन ने कहा कि हर पर्व और त्यौहार हमें शांति का संदेश देता है. उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारा एवं सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की. लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद सम्पन्न कराने में सहयोग करने को कहा. एसडीएम एसजेड हसन कहा कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. अफवाह की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. उसपर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. पर्व के दौरान सघन पुलिस गश्त की व्यवस्था रहेगी. साथ ही चिन्हित जगहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती भी रहेगी.
बैठक के दौरान एसडीपीओ अविनाश कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर पुलिस बल तैनात किया जाएगा. पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती जारी रहेगी. असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. ऐसे में अधिकारियों ने अपील किया कि कहीं भी कोई अफवाह फैले तो इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
इस मौके पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, सीओ हरनाथ राम, ईओ उपेन्द्र कुमार सिन्हा, बीडीओ गुलज़ारी पंडित, पुअनि जितेंद्र ठाकुर, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, सिकंदर अंसारी, संजीव कुमार झा, टीपू मिश्रा,जानशन दास, भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रजेश मंडल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पौददार, पूर्व मुखिया छट्ठू पौददार, वार्ड पार्षद मो शुऐब उद्दीन, संजय मार्शल,अजय मंडल, संतोष मंडल, पूर्व प्रमुख मुख्तार आलम, अधिवक्ता डॉ धिरेन्द्र कुमार यादव, कमरूल हौदा, अन्नु देवी, देवनारायण राम, खोखा सिंह, उमाकांत सिंह, गोविंद कुमार, सन्नी कुमार गुप्ता समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: