बताया जाता है कि युवक अवधेश अपने दो अन्य साथियों के साथ आलमनगर स्थित ननिहाल से अपने घर लोट रहे थे. बुधवार की रात अचानक रहटा चौक और रामबाग मुहल्ले के पेट्रोल पंप के समीप सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी. कुछ लोगों ने रात्रि में इस हादसे को करीब से देखा. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक करीब दो सौ मीटर तक बाइक को घसीटते चला गया. दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. कुछ लोगों ने ट्रक की पहचान कर ली. ट्रक अनुमंडल मुख्यालय के ही एक व्यक्ति का बताया जा रहा है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगाया जा रहा है. इस दौरान लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर जख्मी को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर बराही आनंदपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. सद्दाम, समाजिक कार्यकर्ता निष्ठु दीवान अन्य पहुंचे. जानकारी मिलते ही एसडीएम एसजेड हसन ने बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित से बात की. उन्होंने मृतक के परिजनों को तत्काल पारिवारिक योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. वहीं पंचायत के द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार रूपया दिया गया. एसडीएम ने बताया कि सरकारी प्रावधान के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में एक साथ तीन शव के आने से लोगों में शोक की लहर फ़ैल गई.
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)

No comments: