किशोरियों एवं महिलाओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन

महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार तथा जिलाधिकारी श्री विजय प्रकाश मीणा के निदेशानुसार गुरुवार को जिला हब एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन एवं वन स्टॉप सेन्टर के कर्मियों द्वारा शंकरपुर प्रखंड के पारस वार्ड नं-03 आंगनबाड़ी केंद्र सं-28 एवं पासवान टोला मोजमा वार्ड नं-05 आंगनबाड़ी संख्या-77 पर किशोरियों एवं महिलाओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन किया गया.

इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार एवं आई.सी.डी.एस द्वारा संचालित योजना यथा-वन स्टॉप सेन्टर, जिला हब फ़ॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना, सामाजिक पुनर्वास कोष योजना, महिला हेल्पलाइन (181) के साथ-साथ बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक समानता, स्वच्छता माहवारी, लैंगिक हिंसा इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक मो. इमरान आलम ने कहा कि बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप है जो मृत्यु को आमंत्रित करता है. साथ ही गुड टच, बेड टच के बारे में विस्तार से बताया गया.

कार्यक्रम के अंत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत किशरियों के बीच एम.एच.एम किट्स एवं कॉफी मग का वितरण किया गया.

लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार ने कहा कि मिशन शक्ति योजना महिलाओं के लाइफ साइकल पर आधारित है. जिसमें महिलाओं को एक छत के नीचे महिलाओं से संबंधित सभी तरह से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका शाहिना प्रवीण, रीता कुमारी, सेविका रिंकू, प्रियंका, शांता, हिना रानी के साथ-साथ कई किशोरियों एवं महिलाएं मौजूद थी.

किशोरियों एवं महिलाओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन किशोरियों एवं महिलाओं के साथ सखी वार्ता का आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 27, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.