हॉली क्रॉस स्कूल में करियर काउंसेलिंग का हुआ आयोजन

आज रोटरी क्लब मधेपुरा द्वारा आयोजित हॉली क्रॉस विद्यालय, परिसर में डा० मनीष मंडल उपनिदेषक सह चिकित्सक अधीक्षक एण्ड एच०ओ०डी० गेस्ट्रो सर्जरी इंदिरा गांधी संस्थान ऑफ मेडिकल साइंस पटना (IGIMS PATNA) द्वारा करियर काउंसेलिंग एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम कराया गया. जिसमें सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. 

इस अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सभी अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र कुमार एवं रोटरी क्लब के सचिव विद्यानचंद्रा ने सम्मानित किया. 

वहीं इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डा० मनीष मंडल ने कैरियर से संबंधित बहुत सारी बातें बताई. उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र मेडिकल के क्षेत्र में जाने चाहते हैं तो डा० के अलावे भी उनके लिए तमाम संभावनाएँ जिसकी तैयारी कर बच्चे अन्य विद्याएँ में भी अपना करियर बना सकते हैं.

मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर के अलावा ओटी ऐसिटेंट, पारामेडिकल, लैब टेक्नीशियन इत्यादि के बारे में भी बच्चों को जानना चाहिए एवं समझना चाहिए. 
वही उन्होंने गेस्ट्रो के लिए बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए पाँच टिप्स ध्यान में रखना चाहिए. खाने के बाद तुरंत पानी नहीं पीना चाहिए. फल खाना चाहिए, पानी अधिक से अधिक पीना चाहिए, शारीरिक गतिविधि, व्यायाम जरूर करना चाहिए, हमें जंक फूड से भी बचना चाहिए. इस तरह से हम अपने लीवर की सुरक्षा कर सकते हैं. डा० अमित आनंद ने बच्चों को असफलता से उबरने के कई टिप्स दिये. वहीं डा० पी० के० मधुकर ने कहा कि बच्चे अपने कैरियर के लिए स्वतंत्र हैं. उन्हें जो भी अच्छा लगे वही चुनाव करना चाहिए. 

वहीं डा० ऋतु रंजन जो मानव अधिकार एवं बाल अधिकार से संबंधित हैं, उन्होंने बच्चों को इस बारे में बताया कि चाइल्ड अधिकार क्या है, मानसिक और शारीरिक हेल्थ कैसे ठीक रखा जा सकता है. आज कल के जीवन में बच्चे जो तनाव में जीते हैं, उस तनाव को हम कैस कम कर सकते हैं. उन्होने बच्चों के बीच सारी बात को विस्तार से साझा किया और छात्र-छात्राओं ने भी काफी अभिरूचि लेकर कई सारे सवाल किए, जिनका जवाब उन्होंने बखूबी दिया. 

इस अवसर पर डा० दीपक कुमार, डा० पी० के० मधुकर, डा० प्रमोद कुमार उपस्थिति थे. वहीं विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी उपस्थिति थे.
हॉली क्रॉस स्कूल में करियर काउंसेलिंग का हुआ आयोजन हॉली क्रॉस स्कूल में करियर काउंसेलिंग का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.