एएसपी प्रमेन्द्र भारती ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई. दंडाधीकारी के द्वारा रंजीत मेडिकल को सील कर दिया गया.
कफ सिरप के रैपर को बदलकर कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने के बड़े मामले का हुआ खुलासा.
मुरलीगंज सोमवार शाम 5:30 बजे शहर के वार्ड 11 दुर्गा स्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में सोमवार की शाम एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में तीन थानों के संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया. मौके से मेडिकल एजेंसी के तीन कर्मचारी को भी गिरफ्तार किया गया.
मंगलवार को मुरलीगंज थाना पर एएसपी प्रवेंद्र भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी मधेपुरा के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी, सूचना संकलन कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं मादक पदार्थ के बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते सोमवार को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुरलीगंज दुर्गा स्थान चौक स्थित रंजीत मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप का रेपर बदलकर होलसेल एवं खुदरा बिक्री किया जा रहा है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एएसपी प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी के क्रम में रंजीत मेडिकल स्टोर के मालिक रंजीत कुमार साह मौके से फरार हाने में सफल रहे.
मेडिकल स्टोर में कार्यरत कर्मी सुधांशु कुमार, मुकेश कुमार और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. टीम के द्वारा मेडिकल स्टोर व गौदाम से कफ सिरप के कुल 44 कार्टन करीब 440 लीटर बरामद किया गया है. वही दंडाधीकारी के द्वारा रंजीत मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है. एनडीपीएस एक्ट व मद्यनिषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर ली गई है.
छापेमारी टीम में पु.नि. रामलखन पंडित, सदर थाना प्रभारी, विमलेंदु कुमार, मुरलीगंज थाना प्रभारी मंजू कुमारी, पु.अ.नि. विनय शंकर प्रसाद, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज पासवान, मो. इमनाज खान समेत पुलिस बल शामिल थे.
No comments: