मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग एन एच 107 पड़वा स्थित शिव मंदिर के समीप मोड़ पर मंगलवार की रात्रि करीब 8 बजे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर मूर्छित हो गया. राहगीरों के द्वारा इसकी सूचना मुरलीगंज थाना को दिया गया.
थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को मुरलीगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया.
मामले में थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि युवक की पहचान जोरगामा निवासी टूनटून यादव के रूप में किया गया है. घायल युवक को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजनों के देखरेख में युवक का उपचार सदर अस्पताल मधेपुरा में कराया जा रहा है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 03, 2024
Rating:


No comments: