स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.
विद्यालय प्रांगण में एक मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया, जिसमें लगभग 600 बच्चों का जिले के अच्छे चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर एस एन यादव, डॉक्टर आर के पप्पू, डॉक्टर संजय, डॉक्टर रूपेश, डॉक्टर साकेत, डॉक्टर रोहित, लायंस क्लब मुरलीगंज के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर अनंत प्रसाद यादव, प्रणय साह, आलोक सर्राफ, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे.
वहीं विद्यालय के निदेशक डॉ मानव कुमार सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण होते रहना चाहिए, क्योंकि पर्यावरण प्रदूषण एवं खाद्यान्न वस्तुओं में लगातार कीटनाशक एवं अन्य पेस्टिसाइड के प्रयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
वहीं विद्यालय की प्राचार्या डॉ मौसम सिंह ने अप्रैल महीने में बढ़ते तापमान के कारण शरीर के तापमान एवं शरीर में पानी की कमी को पूरा करने के लिए बच्चों को नियमित रूप से ससमय भोजन तथा पानी प्रचुर मात्रा में पीने की सलाह दी.
मौके पर विद्यालय के उप निदेशक कुमार गौरव, सेंटर हेड राकेश कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक तथा लायंस क्लब मुरलीगंज के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनंत प्रसाद यादव, प्रणय साहा, आलोक सर्राफ, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे.

No comments: