स्थानीय ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची मुरलीगंज थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है, अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. वहीं इस मामले को लेकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंटू ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि शायद की ट्रेन से कटकर या फिर ठोकर लगने से मौत हुई है. तत्काल मुरलीगंज थाने को सूचना दी गई. मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने तत्काल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया है. बहरहाल शव की कोई पहचान नहीं हो सकी है, आस पास के लोगों ने शव को पहचानने से इंकार कर दिया है.
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 27, 2024
Rating:


No comments: