कल से यानि दिनांक- 19.02.2024 से सी.बी.एस.ई. द्वारा आयोजित 10वीं व् 12वीं बोर्ड परीक्षा मधेपुरा जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में होली क्रॉस स्कूल को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की सारी तैयारी कर ली गयी है.
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या बन्दना कुमारी ने एक अनोखी पहल करते हुए प्रातः काल में देशभर के सभी बोर्ड परीक्षार्थी हेतु सिंहेश्वर स्थान जाकर महादेव की पूजा अर्चना कर सभी परीक्षार्थियों के लिए दुआ माँगी.
वहीं कुछ छात्र जो कि तनाव महसूस कर रहे थे,उनके घर जाकर उन्हें गुलाब का फूल भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया और छात्रों को प्रेरणा देते हुए उनके आत्मविश्वास व् साहस को बढ़ाया. जिससे सभी बच्चे प्राचार्या को देखकर गदगद हो उठे और वे पूर्ण आत्मविश्वास से भर उठे. वहीं अभिभावकों को भी उनका ये अनूठा अंदाज पसंद आया.
(नि. सं.)
परीक्षा को लेकर होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्या की अनोखी व सुखद पहल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2024
Rating:

No comments: