![]() |
विलाप करते परिजन |
![]() |
मृतक (फ़ाइल फोटो) |
ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों दोस्त को तुरंत ही गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गए. साथ ही परिजन भी इधर-उधर खोजना शुरू कर दिए. शुक्रवार की सुबह को परिजनों को तिलाबे धार के पानी में खोजने के दौरान एक शव मिला, जो रूबेन शर्मा का था. परिजनों ने इसकी शिनाख्त की. सूचना मिलने पर परमानपुर ओपी पुलिस तुरंत वहां पहुँची लेकिन दोनों जिला के सीमांकन को लेकर सहरसा जिला के बिहरा थाना पुलिस को सूचना दी गई. बिहरा पुलिस के दो घंटे तक नहीं पहुंचने के कारण लोगों ने आक्रोश में आकर सहरसा से पंचगछिया जाने वाली मुख्य मार्ग को बांस बल्ले से घेर कर रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया.
वहीं रोड जाम की सूचना पाते ही बिहरा पुलिस पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लिया और सीमांकन की बात को लेकर लगभग 5 घंटा तक लाश वहीं रखा रहा. सहरसा और मधेपुरा जिला की सीमांकन को लेकर पांच घंटे तक दोनों थाना अपना क्षेत्र में नहीं होने का हवाला देते रहे. बाद में परमानपुर ओपी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना को किस कारण से अंजाम दिया गया पुलिस जांच कर रही है.
परमानपुर ओपी अध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतक रबेन शर्मा को लेकर मृतक की पत्नी फूल कुमारी ने गुरुवार को ही आवेदन दिया था. जिसको लेकर दोनों दोस्त को भी गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है.

No comments: