सड़क दुघर्टना में चार की मौत, दो घायल, घायलों की स्थित भी नाजुक

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत के बुधामा पुलिस कैंप क्षेत्र के बैजनाथपुर रामजी  वासा के समीप मुख्य सड़क पर दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में चार की मौत हो गई, वहीँ दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं । तत्काल घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल  में करने के बाद चिकित्सक डा.एके मिश्रा ने मधेपुरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है। 

बताया जाता है कि एक बाईक पर चार और दूसरे बाइक पर दो लोग सवार थे। घटना का कारण बाईक चालक का संतुलन खोना बताया गया।। थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि बुधामा गांव में रामधुनी अष्टयाम कार्यक्रम देखकर एक बाइक पर चार लोग सवार होकर संध्या करीब सात बजे अपने घर बैजनाथपुर गोरपारा गांव लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक पर दो युवक सवार से आमने-सामने जोड़दार टक्कर हो गई, जिससे दो युवक व दो बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायलों का इलाज करने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मरने वालों में सुमित कुमार (22 वर्ष) पिता गैनू मुखिया गांव गोरपार शाहजादपुर थाना उदाकिशुनगंज, सुभाष राम (25 वर्ष), संजय राम की दस वर्षीय बेटी और सुभाष राम पिता रूदल राम गांव बैजनाथपुर वार्ड संख्या छह थाना उदाकिशुनगंज, संजय राम की बेटी ( 10 वर्ष, फिलहाल नाम नहीं) सुभाष राम का बेटा (11 वर्ष फिलहाल नाम पता नहीं) बताया गया है। 

जबकि घायलों में सोनू कुमार (25 वर्ष) और रिशु कुमार (10 वर्ष) जिंदगी मौत से जूझ रहा है।  दोनों जख्मी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा शाहजादपुर गांव का रहने वाला बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अविनाश कुमार, एसएचओ, राघव शरण, सीओ नवीन कुमार सिंह अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। अधिकारी ने घटनाक्रम की जानकारी ली। उसके बाद अग्रतर कार्रवाई के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना के बाद स्थल और अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। बहरहाल घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मच गया। जनप्रतिनिधियों ने संवेदना जताई है।

(रिपोर्ट: मंजू कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

सड़क दुघर्टना में चार की मौत, दो घायल, घायलों की स्थित भी नाजुक सड़क दुघर्टना में चार की मौत, दो घायल, घायलों की स्थित भी नाजुक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 22, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.