मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र के अनुज्ञप्ति पर प्राप्त शस्त्र धारकों का आज मुरलीगंज थाना परिसर में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. मुरलीगंज थाना परिसर में अंचल अधिकारी किसलय कुमार एवं थानाध्यक्ष पंकज कुमार की उपस्थिति में 26 शस्त्रधारियों के शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया.
मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 19 फरवरी से 21 फरवरी तक सभी शस्त्र धारियों के शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. सत्यापन का समय सुबह के 10 बजे से संध्या के 5 बजे होगी. बताया कि मुरलीगंज थानाक्षेत्र में कुल 46 शस्त्रधारी हैं. जिसमें आज कुल 26 शस्त्र धारियों के शस्त्रों का सत्यापन किया गया है.

No comments: