आंगनबाड़ी केंद्रों की सतत निगरानी व अनुश्रवण के लिए हर सप्ताह नामांकित बच्चों कि सघन वृद्धि निगरानी नया मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है. मामले में जानकारी देते हुए मुरलीगंज सीडीपीओ आशीष नंदन ने बताया कि पोषण ट्रैकर नाम के इस एप्प के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत मूल्यांकन व निगरानी आसान होगा. पोषण ट्रैकर एप्प के उपयोग की जानकारी देने के लिए आईसीडीएस द्वारा प्रखंड की सेविकाओं को चार सेक्टर में बांट कर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक सेक्टर को कल ट्रेनिंग दी जा चुकी है, एक को आज दी जा रही है और एक को कल दी जाएगी. पोषण ट्रैकर एप्प पर सेविका आसानी से कार्य कर सकें इसको लेकर सेविकाओं द्वारा सभी पोषण गतिविधियों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप्प में अपलोड कैसे कराई जाएगी उसकी पूर्ण जानकारी दी गयी.
उक्त जानकारी को जिला, राज्य स्तर पर सभी अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा.

No comments: