प्रखंड के कुल 12 पंचायत समिति सदस्यों में से 7 पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा पंचायती राज अधिनियम 2006 के धारा 44 के तहत दिए गए आवेदनों में कहा गया है कि प्रमुख पद के द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों एवं अधिकारों के निर्वहन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है. समिति सदस्यों के बिना तथा समिति सदस्यों के अनुपस्थिति में प्रस्ताव पारित करके शासकीय योजनाओं का अपने मनोनिकुल कार्य को अंजाम देने का काम किया. जिसमें किसी खास क्षेत्र को ही लाभ मिला तथा बाकी प्रखंड क्षेत्र विकास से वंचित रह गया.
प्रखंड विकास निधि 15 हमें एवं पंचम वित्त को अपने मनमाने ढंग से खर्च किया. जिससे पूरा प्रखंड विकास कार्य से वंचित रह गया. पंचायत समिति के सभी प्रादेशिक क्षेत्र में विकास कार्य हेतु आपके द्वारा अभिरुचि नहीं ली गई. परिणाम स्वरुप प्रादेशिक क्षेत्र विकास से वंचित रह गया. उपयुक्त बिंदुओं के अलावे आपके द्वारा प्रखंड प्रमुख कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठना, पंचायत समिति सदस्यों को गलत सूचना देकर भ्रमित करना एवं प्रखंड क्षेत्र के जनताओं की समस्याओं का समाधान न करना आपके द्वारा आम बात हो गई है. उपयुक्त कारणों से हम सब पंचायत समिति सदस्यों का विश्वास आपके पद निमित्त खो चुका है. इस कारण आपके विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं.
वहीं मौके पर मंजू सुमन, मीना कुमारी, संगीता कुमारी, गायत्री कुमारी, नगिया देवी, भवेश कुमार नयन, बिंदेश्वरी मंडल आदि उपस्थित थे.

No comments: